- मामला ग्राम भोगपुर धाम तीर्थ नगर गुरुद्वारा नंबर 1 के पास का है यही पास में एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय है जिसमें कार्यरत एक अध्यापक गुरमीत सिंह स्कूल के परिसर में राजनीतिक मीटिंग करवाता है पास पड़ोस के कुछ लोगों ने इस बात का विरोध किया तो उक्त अध्यापक उनसे चिड रखने लगा पास के ही सुरेंद्र सिंह नामक युवक के सर पर उक्त अध्यापक ने पत्थर उठाकर मारा युवक के दाहिने कंधे पर लगा और उसके हड्डी टूट गई युवक ने पुलिस की मौजूदगी में अपना मेडिकल कराया है और प्रार्थना पत्र कोतवाली जसपुर को दे दिया है यह सब सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में और कुछ पास पड़ोस के लोगों द्वारा बनाई हुई वीडियो में कैद हो गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जिस युवक की हड्डी टूटी है उसे न्याय दिलाने के बारे में पुलिस ने आश्वासन दिया है वही गुरमीत सिंह के पक्ष से मेरी जानकारी में उसके कुछ परिजन क्रॉस केस करने की तैयारी में है गुरमीत सिंह का कहना है कि उक्त व्यक्ति स्कूल के अंदर घुसा और उसने रजिस्टर के साथ छेड़छाड़ की जिस कारण विवाद हुआ जबकि पुलिस द्वारा जांच किए गए सीसीटीवी कैमरे में प्रातः 6:00 से 10:00 तक कोई भी विद्यालय की तरफ जाता हुआ नहीं दिखाई दिया यह घटना दिनांक 16 10 2025 की प्रार्थना 8:00 की है सुरेंद्र सिंह ने उप शिक्षा अधिकारी जसपुर को भी और टीचर की शिकायत करके उसे निलंबित करने की मांग की है
अध्यापक, राजनेता या आतंकवादी, सरकारी स्कूल में मीटिंग करने को मना किया तो अध्यापक ने मारा पत्थर युवक का टूटी हड्डी
bnrs news
FOLLOW US:
सबसे ज्यादा पड़ गई


