Search
Close this search box.

उत्तराखंड राज्य की जसपुर तहसील में धड़ाधड़ बन रहे हैं फर्जी एवं अपात्र लोगों के प्रमाण पत्र सूचना मांगने पर अधिकारी नहीं देते जवाब

Bnrs news

संबाददाता

उत्तराखंड राज्य की जसपुर तहसील में अपात्र एवं अन्य राज्यों में निवास करने वाले लोगों के धड़ाधड़ स्थाई एवं आय प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं

इसी सबके चलते एक स्थाई प्रमाण पत्र संख्या अंशु पुत्री महावीर सिंह पत्नी अश्वनी कुमार का UK24ES0100193449 बना दिया गया जबकि उक्त महिला असलेमपुर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की निवासी है तथा ग्राम करेलापुर पोस्ट ठंडा अफजल तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के अश्वनी सिंह के साथ उसकी शादी हुई है जिसका नाम 2024के परिवार रजिस्टर में आज भी दर्ज है बिना केन्सिलेशन के उसका उत्तराखंड में स्थाई बना दिया गया जिसमें उसका पता मोहल्ला पट्टी चौहान जसपुर दिखाया गया है जबकि उक्त महिला के ससुर के नाम पट्टी नेतराम जस पुर में एक प्लॉट है इस प्लॉट को खरीदते समय उक्त का पता ग्राम नादेही दिखाया गया है  और इस प्रमाण पत्र के सहारे उक्त महिला ने उत्तराखंड राज्य के प्राइमरी टीचर के रूप में नौकरी भी ले लिए

भाई दूसरी तरफ ग्राम निवार मंडी के उमेदी पुत्र सिलचंद के नाम एक प्रमाण पत्र 4000रू आय का जारी हुआ है जबकि उम्मीद के दो लड़के सरकारी टीचर व बड़े लड़की पत्नी भी सरकारी टीचर है तथा उम्मीद के नाम 8 से 9 बीघा जमीन भी है उक्त व्यक्ति को सूत मिल से 832 रुपए महीने की सरकारी पेंशन भी आती है तथा उक्त व्यक्ति को किसान सम्मन निधि का पैसा भी मिलता है फिर भी उक्त व्यक्ति का बिना जांच किये प्रमाण पत्र संख्या 4000 रू आय का UK24ES0900365443 दिनांक 14.10.2024 को निर्गत कर दिया गया  अंशु कुमारी के प्रमाण पत्र के बारे में दिनांक 18 9 2024 के सूचना अधिकार के पत्र के अनुसार पोस्टल आर्डर संख्या 24 एफ 523964 लगाकर सूचना की जानकारी ली गई तो उक्त कार्य द्वारा आज तक कोई जवाब नहीं दिया गया

इस संबंध में ग्राम करेलेपुर के ही रुद्रपाल पुत्र रोशन सिंह ने भी एक शिकायत पत्र दिनांक 5 10 2024 को तहसील दिवस में दिया है देखते हैं तहसील प्रशासन जयपुर इन सब शिकायतों के बारे में क्या जांच अमल में लाता है

BNRS News
Author: BNRS News

Leave a Comment

और पढ़ें

सेवानिवृत्त विकास अधिकारी श्री राधे सिंह जी से प्रशिक्षण लेने के लिए अड़े रहे एलआईसी अभिकर्ता और आज दिनांक 24 10.2024 दूसरी बार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा काशीपुर को प्रशिक्षण चालू करने के लिये आज दिनांक 24 10 2024 को दूसरी बार दिया ज्ञापन

45 साल पुराने दस्तावेज को दरकिनार करते हुए जसपुर के पटवारी रवीश मोहन ने सीएम पोर्टल की शिकायत पर दी गलत रिपोर्ट ग्राम भोगपुर की खसरा नंबर 62 मिन को बताया रास्ते की भूमि जबकि 62 मिनट में बसु पुत्र बल्लेबा के नाम सरकारी खतौनी आज भी मौजूद है और शिकायत के समय उक्त दस्तावेज को सीएम पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया था जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को जांच टीम गठित करके कार्रवाई करने के लिए दिया मेल पत्र

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

सेवानिवृत्त विकास अधिकारी श्री राधे सिंह जी से प्रशिक्षण लेने के लिए अड़े रहे एलआईसी अभिकर्ता और आज दिनांक 24 10.2024 दूसरी बार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा काशीपुर को प्रशिक्षण चालू करने के लिये आज दिनांक 24 10 2024 को दूसरी बार दिया ज्ञापन