Search
Close this search box.

नगर निकाय चुनाव जसपुर के लिए समाजसेवी भाजपा नेता अशोक खन्ना द्वारा किया गया नामांकन

bnrs न्यू संवाददाता jaspur

समाज सेवी भाजपा नेता अशोक खन्ना द्वारा आज दिनांक 29.12.2024 को नगर पालिका जयपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया श्रीमान अशोक खन्ना जी के कार्यालय से ही हजारों की संख्या में जसपुर क्षेत्र के बड़े-बड़े व्यक्तियों ने प्रति भाग लिया उनके नामांकन की तैयारी के लिए उनके कार्यालय पर 8:00 से ही भाजपा कार्यकर्ताओं की क्षेत्र के लोगों की और बहुत बड़ी अशोक खन्ना की टीम की भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई मां काली का आशीर्वाद लेने के उपरांत अशोक खन्ना जी ने नामांकन पत्र भरने के लिए प्रस्थान किया इस मौके परवरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल युवा एवं कड़क भाजपा नेता भाई शीतल जोशी, श्रीमान बलराम सिंह तोमर क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से रोजगार देने वाले युवा उद्योगपति सिद्धार्थ मोहन सिंघल जी मदन लाल प्रजापति विनोद प्रजापति खड़क सिंह चौहान जी डॉ एमपी सिंह जी सहित क्षेत्र के हजारों लोगों ने उनके नामांकन में प्रति भाग लिया

बताते चलें गत नगर पालिका चुनाव जसपुर में श्रीमान अशोक खन्ना जी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे और बहुत बड़ा सहयोग जनता का उन्होंने किया था जबकि पिछली बार उनके साथ ना तो कोई पार्टी ना ही कोई दल साथ था इस बार एक से एक दिग्गज बीजेपी के नेता श्रीमान खन्ना जी के साथ कंधे से कंधा मिले खड़े हैं खन्ना की एक ऐसे समाज से हैं जिन्हें निम्न से निम्न और उच्च से उच्च वर्ग के लोगों का सहयोग प्राप्त है खन्ना जी क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को गले लगाकर चलने वालों में से एक मात्र ऐसी उम्मीदवार है जो प्रत्येक व्यक्ति की बात को सुनते हैं खन्ना जी सैकड़ो विवादों को लोगों की पंचायत को और अनेको ऐसे मामलों को अपने घर पर बैठकर ही सुलझा देते हैं कि लोग कोर्ट कचहरी जाने से भी बच जाते हैं

ऐसे जनहित और जन भावनाओं को ध्यान में रखकर कार्य करने वाले व्यक्ति की आवश्यकता जसपुर नगरपालिका को इस बार ही नहीं बार-बार है खन्ना जी के चेहरे पर एक मीठी मुस्कान हमेशा झलकती रहती है जो यह दर्शाती है कि वह हर समय विजई है देखा यह गया कि कुछ लोग जीतने के बाद भी यदि उनके पास काम के लिए जाए तो यह कहते हैं अरे तुम फला जगह से आए हो तुमने तो हमें वोट ही नहीं दिया था जिसे वोट दिया उससे कम करा लो मगर खन्ना जी ने पिछली बार निर्दलीय हारने के बाद भी लोगों की सेवा बरकरार रखी है कांवरियों की सेवा हो बीमारो की सेवा हो जरूरतमंदों की सेवा हो कोई भंडारा हो या लंगर हो यह साधु संतों के सम्मान की बात हो खन्ना की पलक झपकते ही ऐसी व्यवस्था कर देते हैं

खन्ना जी का नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम सफल रहा हमारी न्यूज़ पोर्टल की टीम की ओर से उनको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

BNRS News
Author: BNRS News

Leave a Comment

और पढ़ें

सेवानिवृत्त विकास अधिकारी श्री राधे सिंह जी से प्रशिक्षण लेने के लिए अड़े रहे एलआईसी अभिकर्ता और आज दिनांक 24 10.2024 दूसरी बार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा काशीपुर को प्रशिक्षण चालू करने के लिये आज दिनांक 24 10 2024 को दूसरी बार दिया ज्ञापन

45 साल पुराने दस्तावेज को दरकिनार करते हुए जसपुर के पटवारी रवीश मोहन ने सीएम पोर्टल की शिकायत पर दी गलत रिपोर्ट ग्राम भोगपुर की खसरा नंबर 62 मिन को बताया रास्ते की भूमि जबकि 62 मिनट में बसु पुत्र बल्लेबा के नाम सरकारी खतौनी आज भी मौजूद है और शिकायत के समय उक्त दस्तावेज को सीएम पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया था जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को जांच टीम गठित करके कार्रवाई करने के लिए दिया मेल पत्र

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

सेवानिवृत्त विकास अधिकारी श्री राधे सिंह जी से प्रशिक्षण लेने के लिए अड़े रहे एलआईसी अभिकर्ता और आज दिनांक 24 10.2024 दूसरी बार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा काशीपुर को प्रशिक्षण चालू करने के लिये आज दिनांक 24 10 2024 को दूसरी बार दिया ज्ञापन