Search
Close this search box.

सेवानिवृत्त विकास अधिकारी श्री राधे सिंह जी से प्रशिक्षण लेने के लिए अड़े रहे एलआईसी अभिकर्ता और आज दिनांक 24 10.2024 दूसरी बार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा काशीपुर को प्रशिक्षण चालू करने के लिये आज दिनांक 24 10 2024 को दूसरी बार दिया ज्ञापन

भारतीय जीवन बीमा निगम की काशीपुर शाखा के विकास अधिकारी श्री राधे सिंह जी सेवानिवृत हो चुके हैं लेकिन उनकी एक बहुत बड़ी टीम आज भी भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए कार्य कर रही है टीम के अभिकर्ताओं द्वारा श्री राधे सिंह जी से निवेदन किया गया था कि वे सेवानिवृत होने के बाद भी उन्हें कुशल मार्गदर्शन देते रहें जिस पर सहमति दिखाते हुए श्री सिंह जी ने अपने निवास पर अभिकर्ताओं की एक मासिक मीटिंग और प्रशिक्षण चालू कर दिया था चुकि निवास पर एक साथ बैठने के लिए इतने सारे अभिकर्ताओं के लिए पर्याप्त स्थान न होने के कारण अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम काशीपुर से निवेदन किया कि श्री राधे सिंह जी की टीम के लिए एक प्रशिक्षण मासिकATC कैंप काशीपुर शाखा में चालू कर दिया जाए जिससे अभिकर्ताओं के लिएफार्म भरवाने में नए बीमा में जानकारी निरंतर मिलती रहे

इन सब के प्रति सहमति  देते हुए शाखा प्रबंधक श्री आशीष जुआल जी ने श्री सिंह जी का प्रशिक्षण अभिकर्ताओं के लिए  काशीपुर ATC कैंप में चालू कर दिया था परंतु कुछ राजनीतिक दबाव के चलते श्री जुआल जी ने उनके प्रशिक्षण को बंद कर दिया जिसके कारण राधे सिंह जी की टीम के अभिकर्ताओं में भारी रोश व्याप्त है और नाराजगी भी है  ने बीमे अन्य शाखों में जमा करने प्रारंभ कर दिए हैं

इसी सब के चलते अभी करता हूं ने आज दिनांक 24.10.2024 को एक ज्ञापन वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को दिया है जिसमें निवेदन किया गया है की राजनीति को दरकिनार करते हुए उनका प्रशिक्षण चालू कराया जाए शाखा प्रबंधक का कहना है कि श्री सिंह जी सेवानिवृत हो चुके हैं अतः उनका प्रशिक्षण एलआईसी के ATC कैंप में करवाना अब संभव नहीं होगा अभी करता हूं द्वारा सवाल किया गया महोदय फिर प्रशिक्षण चालू करवाया ही क्यों गया था इस पर शाखा प्रबंधक कहने लगे कि हम आपकी टीम के लिए अलग से प्रशिक्षण की व्यवस्था करवा देंगे मगर अभिकर्ताओं का कहना यह रहा कि हमें प्रशिक्षक श्री राधे सिंह जी से ही लेना है यदि माह में हमें आपके द्वारा अतिरिक्त प्रशिक्षण मिलता है तो उससे हमें एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा यह सब कहते हुए ज्ञापन की कॉपी रिसीव कराई और शाखा प्रबंधक से निवेदन किया कि मंडल प्रबंधक हल्द्वानी को लिखित पत्र द्वारा उनका प्रशिक्षण चालू करने के लिए पत्र प्रेषित करे व एजेंटस द्वारा यह भी कहा गया है कि आपके द्वारा रिसीव की गई कॉपी को हम अपने स्तर से मंडल कार्यालय हल्द्वानी को प्रेषित करेंगे ताकि हमें हमारे विकास अधिकारी श्री राधे जी सिंह जी का कुशल व नेतृत्व प्रशिक्षण हमें लगातार मिलता रहे

इस मामले को सुलझाने के लिए विकास अधिकारी श्री राधे सिंह जी ने भी अपनी टीम को कई बार समझाने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि साथियों मैं अब सेवा निवृत हो चुका हूं आप में से किसी को भी कोई समस्या है तो दो चार करके या एक एक करके मुझसे कभी भी किसी भी समय मार्गदर्शन ले सकते हैं परंतु लगातार अविरल इतनी बड़ी सेवा और प्रशिक्षण देना शायद संभव नहीं हो पायेगा

लेकिन अभिकर्ता फिर भी उनके प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए आकांक्षी हैं और चाहते हैं कि उनके द्वारा किसी भी कार्य दिवस में माह में एक बार LIC ATC कैंप में आकर प्रशिक्षण दिया जाए

BNRS न्यूज़ संवाददाता काशीपुर

श्री विजय कुमार ज़ी की रिपोर्ट के अनुसार

BNRS News
Author: BNRS News

Leave a Comment

और पढ़ें

सेवानिवृत्त विकास अधिकारी श्री राधे सिंह जी से प्रशिक्षण लेने के लिए अड़े रहे एलआईसी अभिकर्ता और आज दिनांक 24 10.2024 दूसरी बार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा काशीपुर को प्रशिक्षण चालू करने के लिये आज दिनांक 24 10 2024 को दूसरी बार दिया ज्ञापन

45 साल पुराने दस्तावेज को दरकिनार करते हुए जसपुर के पटवारी रवीश मोहन ने सीएम पोर्टल की शिकायत पर दी गलत रिपोर्ट ग्राम भोगपुर की खसरा नंबर 62 मिन को बताया रास्ते की भूमि जबकि 62 मिनट में बसु पुत्र बल्लेबा के नाम सरकारी खतौनी आज भी मौजूद है और शिकायत के समय उक्त दस्तावेज को सीएम पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया था जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को जांच टीम गठित करके कार्रवाई करने के लिए दिया मेल पत्र

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

सेवानिवृत्त विकास अधिकारी श्री राधे सिंह जी से प्रशिक्षण लेने के लिए अड़े रहे एलआईसी अभिकर्ता और आज दिनांक 24 10.2024 दूसरी बार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा काशीपुर को प्रशिक्षण चालू करने के लिये आज दिनांक 24 10 2024 को दूसरी बार दिया ज्ञापन