राशन डीलर रियासत अली अटैच दुकान संख्या 80 विनोद कुमार श्याम नगर के द्वारा वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर तक 12 महीने में अंत्योदय के 130 कार्ड में से 69 को खाद्य सुरक्षा के 1249 में से 580 कार्ड धारकों को थे apl के 1241 में से 993 कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया गया उक्त राशन डीलर द्वारा नवंबर 2021 में तो किसी भी केटेगरी के कार्ड धारक को कोई राशन नहीं दिया गया तथा ना ही कोई बायोमेट्रिक और नॉन बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन की गई बताते चलें एपीएल का राशन राज्य खाद्य सुरक्षा के श्रेणी में आता है PHH राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आता है
सत्र 2022 में उक्त व्यक्ति द्वारा अंत्योदय के 155 कार्ड धारकों में से 61 को नहीं दिया
तथा 1402 PHH के कार्ड धारकों में से 547 को नहीं दिया
व 1397 में से 17 एपीएल कार्डधारको को को राशन नहीं दिया तथा जनवरी 2022 में किसी भी कार्ड धारक को किसी भी केटेगरी का कोई भी राशन नहीं दिया गया
इस प्रकार रियासत अली द्वारा श्याम नगर की विनोद कुमार की अटैचमेंट दुकान संख्या 80 के माध्यम से लाखों रुपए का घोटाला किया गया
उक्त रियासत अली के पास ग्राम कलिया वाला के जगन्नाथ की दुकान संख्या 50 भी अटैचमेंट है
इस दूसरी दुकान के माध्यम से उक्त रियासत अली ने जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक APL के 910 राशन कार्ड का राशन नहीं दिया
खबर ukdhanypurti की वेबसाइट पर ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करने के उपरांत लगाई गई है
यदि इस खबर के माध्यम से जसपुर सप्लाई इंस्पेक्टर और डीएसओ रुद्रपुर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो जल्द ही इस संबंध में लिखित शिकायत मेल द्वारा रसद एवं खाद्य मंत्रालय देहरादून व dso रुद्रपुर को भेजी जाएगी
राशन डीलर रियासत अली ने अटैचमेंट दुकान संख्या 80 श्याम नगर विनोद कुमार व अटैचमेंट दुकान संख्या 50 जगन्नाथ सिंह कालिया वाला के माध्यम से किया लाखों के राशन का घोटाला
- BNRS News
- October 6, 2024
- 7:25 pm
- No Comments
और पढ़ें
- विज्ञापन