जानकारी देते चलें बसु पुत्र बल देवा नाम का एक व्यक्ति जो अनुसूचित जाति से संबंधित था के नाम एक सरकारी भूमि का खेती का पट्टा अलर्ट हुआ जिसे कुछ लोगों ने गलत तरीके से बसु के स्थान पर दूसरा व्यक्ति राम सिंह पुत्र नाथू सिंह को खड़ा करके पिछड़ी जाति के लोगों ने अपने नाम भूमि दर्ज कर ली जिसकी शिकायत सभी साक्ष को लगाकर जसपुर तहसील के तहसीलदार को की गई
उक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी जसपुर से सूचना मांगी गई सूचना में जानकारी मिली कि बसु पुत्र बाल देव नाम का कोई भी व्यक्ति जस पुर क्षेत्र के किसी भी गांव पंचायत में नहीं रहता न हीं उसका कोई बारिश यहां पर रहता है इस प्रकार सीएम पोर्टल पर शिकायत करके वसु की भूमि को सरकारी संपत्ति घोषित करने के लिए मांग की गई जांच जसपुर के पटवारी रवीश मोहन द्वारा की गई उन्होंने जांच रिपोर्ट में बसु की खतौनी को रास्ते की जमीन दर्शाकर शिकायत बंद करने का प्रयास किया और अवैध अतिक्रमणकारियों गैंगस्टर से मिल गए जसपुर क्षेत्र के पटवारी इस मामले में चर्चा का विषय बने हुए हैं हाल ही में जसपुर लेखपाल की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश निवासी अंशु कुमारी का फर्जी स्थाई बना दिया गया जबकि उक्त महिला के पति का नाम आज भी उत्तर प्रदेश राज्य के खारेलापुर गांव की परिवार रजिस्टर में दर्ज है इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा डीएम साहब उधमसिंघनगर को मेल द्वारा जांच टीम गठित करके जांच करने के लिए निवेदन किया गया है मैं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा इसमें सहयोग करने वाले पटवारी रवीश मोहन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया गया है बसु पुत्र बल्लेबा के नाम फाजलपुर में भी एक पट्टा कृषि भूमि का है जिस पर बलविंदर सिंह पुत्र करतार सिंह का कब्जा है उक्त संबंध में महिला लेखपाल farahफरहा द्वारा जांच की गई तो बिल्कुल सही रिपोर्ट प्रेषित की गई उन्होंने बताया कि बसु नाम का कोई भी व्यक्ति जयपुर क्षेत्र के किसी भी गांव में नहीं रहता है और उसकी भूमि पर बलविंदर पुत्र करतार सिंह का अवैध कब्जा है जिसकी भूमि को प्रशासनिक स्तर से सरकारी संपत्ति घोषित किया जा सकता है भी ग्राम भोगपुर में जो बसु के नाम जमीन है उसके संबंध में बार-बार पटवारी रवीश मोहन गलत रिपोर्ट दे रहे हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई अमल में लाने के लिए डीएम साहब को मेल द्वारा पत्र प्रेषित करके कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है
Bnrs news
जसपुर